Connect with us

Shimla

Sunni (Shimla) – सुन्नी सेवाकेन्द्र के प्रथम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यमंत्री भ्राता वीरेन्द्र कंवर रहे मुख्य अतिथि

Published

on


सेवाकेन्द्र के प्रथम वार्षिक आध्यात्मिक उत्सव कार्यक्रम- सुन्नी सेवाकेन्द्र (सेवा-समाचार)

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सुन्नी सेवाकेन्द्र द्वारा ओमशान्ति भवन, सुन्नी में प्रथम वार्षिक आध्यात्मिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश, भ्राता वीरेन्द्र कंवर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यमंत्री भ्राता वीरेन्द्र कंवर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अपने सम्बोधन में उन्होंने संस्था को आध्यात्मिक उत्सव के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने संस्था द्वारा समाज सुधार के लिए किये जा रहे कार्यों, युवा को नशे से बचाना, अंधविश्वास के विरूद्ध जागरूकता, तनावमुक्त समाज की बाहर-भीतर से स्वच्छता आदि कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही संस्था द्वारा किसानों को अध्यात्म से जोड़कर कृषि कार्यों को सम्पादित करना तथा पारम्परिक शाश्वत यौगिक खेती अपना कर पौष्टिक अन्न का उत्पादन करने, जिससे आने वाली पीढ़ी को रासायनिक खादों से होने वाले कुप्रभावों से बचाया जा सके, जैसे कार्यक्रमों की सराहना की।

संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू से बी.के. प्रकाश, वरिष्ठ राजयोगी कार्यक्रम शामिल रहे। कार्यक्रम में पूर्व साँसद भ्राता सुरेश चन्देल, विधायक हीरालाल, भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. प्रमोद शर्मा, बहन बीना ठाकुर, तहसीलदार राजेश वर्मा, बहन शकुन्तला, भाई रेवादास, जालंधर, हमीरपुर, शिमला, बिलासपुर, मण्डी, सुन्नी क्षेत्र के 53 गाँवों के लगभग 800 भाई-बहन उपस्थित हुए।

संस्था सुन्नी क्षेत्र के 53 गाँवों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार संस्था के समाज सुधार कार्यक्रमों में संस्था के साथ खड़ी है। हिमाचल सरकार मिशन से जुड़े गाँवों में लिंक रोड बनाने, पीने के पानी की व्यवस्था करने, चैक डैम बनाने, भारत निर्माण सेवाकेन्द्र, आदर्श गाँव निर्माण आदि कार्यक्रमों से जोड़कर सहायता करेगी।

कार्यक्रम के अन्त में संस्था द्वारा अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् सभी भाई-बहनों को ब्रह्मा-भोजन भी स्वीकार कराया गया।

news

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से मुलाकात Meeting with Governor of Shimla

Published

on

By

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी  से शिमला पंथाघाटी सेवाकेंद्र की बी के सुनीता और पानीपत के भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनों ने मुलाकात की, ईश्वरीय सौगात दी। और साइंटिस्ट एवं इंजीनियरिंग विंग के प्रोग्राम में माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना जी को ईश्वरीय संदेश दिया और ज्ञान की रूह रिहान की और ईश्वरीय  सौगात दी।
 हिमाचल प्रदेश के हाई कोर्ट शिमला में लगभग 300 वकीलों को भ्राता भारत भूषण ने जॉय एट वर्क प्लेस, वर्क विदआउट वरी और हाउ टू लीड टेंसन फ्री लाइफ विषयों पर बताया तथा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अध्यक्ष पीयूष वर्मा  को ईश्वरीय सौगात दी  ।
1
1) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से शिमला पंथाघाटी सेवाकेंद्र से बी के सुनीता और पानीपत के भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनें सौगात देते हुए,
2) हिमाचल प्रदेश मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना जी को ईश्वर यशोदा देते हुए बीके भारत भूषण सुनीता बहन तथा अन्य बहनें
 3) 300 वकीलों को ईश्वरीय संदेश देते हुए बी के भारत भूषण भाई
4) पीयूष वर्मा वरिष्ठ अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन को ईश्वरीय सौगात देते बीके भारत भूषण भाई, सुनीता बहन तथा अन्य
Continue Reading

news

Tying Rakhi to Hon. Governor & Chief Minister of HP

Published

on

By

रक्षा बंधन के पावन पर्व पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल माननीय शिव प्रताप शुक्ल तथा  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु को शिमला पंथाघाटी सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी रजनी, ब्रह्मा कुमारी सुनीता बी के ओम प्रकाश ,बी के रितु ने राखी बांधी तथा ईश्वरीय सन्देश दिया  |
1)  राज्यपाल माननीय शिव प्रताप शुक्ल
2 ) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु
Continue Reading

news

Admin Wing BK Teachers’ Training at Shimla.

Published

on

By

प्रशासक विंग की मीटिंग, ट्रेनिंग एवं सेमिनार
 
पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर हिल स्टेशन शिमला (हिमाचल प्रदेश)में राजयोगा एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाऊण्डेशन के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा दिनांक 5 से 7 मई 2024 तक तीन दिवसीय मीटिंग, ट्रेनिंग एवं सेमिनार का आयोजन किया गया।इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और थाईलैंड के सदस्यों ने भाग लिया।
 
पहले दिन बेहतर प्रशासन के लिए आध्यात्मिकता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ  हिमाचल राज्य के मुख्य सचिव भ्राता प्रमोद सक्सेना जी ने किया। सेमीनार में अनेक सचिव, उप सचिव, विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।अगले दो दिन अर्थात छः और सात मई को विंग के मेम्बर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंथाघाटी स्थित सद् भावना भवन केंद्र पर रखा गया।
 
पहले दिन निम्नलिखित छः सेशन हुए –
 1. प्रैक्टिकल प्रजेण्टेशन।(प्रो. ई.वी. गिरीश, मोटिवेशनल स्पीकर मुम्बई)
2. रिसपान्सिबिलीटी। (बीके ख्याति, फैकल्टी ओआरसी)
3. पावर आफ एक्टिव लिसनिंग। (बीके हुसैन, फैकल्टी ओआरसी)
4. स्पीरिचुअल टूल्स इन एडमिनिस्ट्रेशन। (बीके विधात्री, फैकल्टी ओआरसी)
5. इजी मेडिटेशन। (बीके इ.वी. गिरीश, मुम्बई)
6. कम्युनिकेशन स्कील। (बीके भारत भूषण, निदेशक पानीपत रिट्रीट सेंटर) 
 
प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन विषय के अन्तर्गत बीके ई.वी. गिरीश ( मोटिवेशनल स्पीकर मुम्बई) ने वक्तव्य देने और प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए बहुत ही उपयोगी सुझाव दिए।उन्होने बतलाया कि वक्तव्य देने से पहले श्रोता समूह का विश्लेषण कर लेना चाहिए कि किस तरह के श्रोता हैं, उनकी अभिरूचि किन बातों में है? वह क्या चाहते हैं? आदि।हमारे वक्तव्य की शुरूआत लुभावनी होनी चाहिए। कोई कहानी, घटना या इन्टर एक्टिव सेशन से प्रारम्भ करें तो अच्छा होता है। बोलते वक्त आई कान्टेक्ट जरूरी है। कान्फिडेंस से बोलें।
अन्त में निष्कर्ष के रूप में समापन आध्यात्मिकता से जोड़कर राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिए प्रेरित करें
Continue Reading

Brahma Kumaris shimla