Shimla
08th June : BK Shivani : Art of Stress Free Life (Shimla)
Shimla
माननीय राज्यपाल, मुख्य मंत्री, मंत्रीगण तथा उच्च स्तरीय अधिकारीयों को ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी राखी
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र संचालिका बी के रजनी बहन, अतिरिक्त संचालिका बी के सुनीता बहन ने रक्षाबंधन पर माननीय महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला तथा माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री सुखविंदर सिंह सुखु जी को इस विशेष अवसर पर राखी बांधकर तथा ईश्वरीय सौगात देकर उनका सम्मान किया और शुभकामनाएं व्यक्त की|
इस अवसर पर साइंटिस्ट और इंजीनियरिंग विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर भ्राता भारत भूषण ने माउंट आबू में होने वाले विभिन्न विंग के सभी सम्मेलन का निमंत्रण दिया|
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री और प्रमुख अधिकारियों जैसे मुख्य सचिव, अन्य विभागों के सचिव, उपायुक्त शिमला, अधीक्षक पुलिस शिमला, कमिश्नर नगर निगम शिमला, एडवोकेट जनरल, आर्मी के अधिकारी के साथ जवानों ,मीडिया के प्रमुख भाई बहनों , उप -मेयर , पार्षद ,स्वास्थ्य विभाग प्रमुख को बी के दुर्गा , बी के गीता, बी के रीता, बी के अदिति ने इस विशेष अवसर ईश्वरीय राखी बांधकर उनका सम्मान किया तथा राखी के साथ भाईचारे और शान्ति का सन्देश दिया |
फोटो विवरण
१) राज्यपाल भ्राता प्रताप शुक्ला जी को राखी बांधते हुए _बी के रजनी, बी के सुनीता ,भ्राता भारत भूषण, बी के सुरेश
२) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु जी को राखी बांधते हुए-बी के रजनी, बी के सुनीता ,भ्राता भारत भूषण
३) पी डब्लू डी मिनिस्टर राजा विक्रमादित्य तथा रानी प्रतिभा सिंह एम. एल. ऐ. को राखी बांधने के बाद सौगात देते हुए – बी के रजनी, बी के सुनीता ,भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनें
४) एम. एल. ऐ भ्राता जय राम ठाकुर को राखी बांधने के बाद सौगात देते हुए – बी के सुनीता ,भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनें
५) पंचायती राज मंत्री भ्राता अनिरुद्ध ठाकुर को राखी बांधने के बाद सौगात देते हुए -बी के सुनीता ,भ्राता भारत भूषण
६) एम. एल. ऐ भ्राता नन्दलाल को राखी बांधने के बाद सौगात देते हुए -बी के सुनीता ,भ्राता भारत भूषण
news
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से मुलाकात Meeting with Governor of Shimla
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से शिमला पंथाघाटी सेवाकेंद्र की बी के सुनीता और पानीपत के भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनों ने मुलाकात की, ईश्वरीय सौगात दी। और साइंटिस्ट एवं इंजीनियरिंग विंग के प्रोग्राम में माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना जी को ईश्वरीय संदेश दिया और ज्ञान की रूह रिहान की और ईश्वरीय सौगात दी।
हिमाचल प्रदेश के हाई कोर्ट शिमला में लगभग 300 वकीलों को भ्राता भारत भूषण ने जॉय एट वर्क प्लेस, वर्क विदआउट वरी और हाउ टू लीड टेंसन फ्री लाइफ विषयों पर बताया तथा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अध्यक्ष पीयूष वर्मा को ईश्वरीय सौगात दी ।
1
1) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से शिमला पंथाघाटी सेवाकेंद्र से बी के सुनीता और पानीपत के भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनें सौगात देते हुए,
1) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से शिमला पंथाघाटी सेवाकेंद्र से बी के सुनीता और पानीपत के भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनें सौगात देते हुए,
2) हिमाचल प्रदेश मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना जी को ईश्वर यशोदा देते हुए बीके भारत भूषण सुनीता बहन तथा अन्य बहनें
3) 300 वकीलों को ईश्वरीय संदेश देते हुए बी के भारत भूषण भाई
4) पीयूष वर्मा वरिष्ठ अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन को ईश्वरीय सौगात देते बीके भारत भूषण भाई, सुनीता बहन तथा अन्य
news
Tying Rakhi to Hon. Governor & Chief Minister of HP
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल माननीय शिव प्रताप शुक्ल तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु को शिमला पंथाघाटी सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी रजनी, ब्रह्मा कुमारी सुनीता बी के ओम प्रकाश ,बी के रितु ने राखी बांधी तथा ईश्वरीय सन्देश दिया |
1) राज्यपाल माननीय शिव प्रताप शुक्ल
2 ) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु
-
news8 years agoसुन्नी-शिमला- हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत को निमंत्रण
-
news5 years agoMaha Shivratri Celebration
-
news6 years agoSunni (Shimla) : Governor of H.P., B. Dattatreya Presides 2nd Anniversary of Sunni Centre as Chief Guest
-
news6 years agoशिमला : नशा एवं शराब के रोकथाम को लेकर विशेष कार्यक्रम
-
Shimla5 years agoTried Raksha-bandhan to Governor of Himachal & Minister Virender Kanvar
-
Shimla4 years agoशिमला (हि.प्र.) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर को ब्रह्माकुमारी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा
-
Shimla4 years agoShimla- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर”
-
news4 years agoShimla (HP) – ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र शिमला द्वारा मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर को राखी बाँधी गयी- Brahma Kumaris Tied Rakhi to Chief Minister of HP















