news
Shimla: बेहतर प्रशासन के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय पर सेमीनार
शिमला (हिमाचल प्रदेश) ब्रह्मकुमारिज तथा प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा दिनांक: 5 May 2024 के दिन बेहतर प्रशासन के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय पर सेमीनार रखा गया। प्रशासक सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य सचिव ने किया। सम्मेलन में भाग लेने देश विदेश से सैकड़ों लोग आए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने कहा कि हिमाचल की दो प्रमुख समस्याएं है। जलवायु परिवर्तन और नशाखोरी जिन पर गहराई से विचार करने की जरूरत है। नशा उन्मूलन की बात तो सब करते हैं लेकिन उसके लिए क्या व्यवस्था की जावे, उस पर कोई बात नही करता है। नशा उन्मूलन के लिए ब्रह्माकुमारी संगठन अच्छा कार्य कर सकती है। मुख्य सचिव ने कहा कि यह प्रयास सिर्फ प्रशिक्षण तक ही सीमित न रहे बल्कि नशाखोरी करने वालों पर चार- छः महिने कार्य किया जाए। सरकार की जो कमियां है उसे यह संस्थान पूरा करे। अकेले पुलिस या कानून के बल पर यह समस्या हल नही हो सकेगी।
नेवी के पूर्व कैप्टन शिव कुमार गोयल ने बतलाया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान में आकर उन्हे स्व निरीक्षण करने का अवसर मिला। अपने भीतर की कमी और कमजोरियों को परखने का यह अच्छा तरीका है। राजयोग मेडिटेशन हमें अपने अन्दर झांकने का अवसर देता है।
पानीपत मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के निदेशक ब्रह्माकुमार भारतभूषण भाई ने कहा कि प्रशासन का व्यवहार के साथ गहरा सम्बन्ध होता है। प्रशासक अपने मधुर व्यवहार से अनेकों की दुआएं प्राप्त कर सकता है। इसलिए प्रशासन में बैठे लोगों का आध्यात्मिक सशक्तिकरण जरूरी है।
आबू पर्वत से पधारे मुख्यालय समन्वयक ब्रह्माकुमार हरीश भाई ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज में समाज के अलग- अलग वर्गों की सेवा के लिए 21 विंग बनाए गए हैं जिनमें से प्रशासक सेवा प्रभाग भी एक है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक अधिकारियों की आध्यात्मिक सेवा करना है। क्योंकि यह वर्ग शासन और जनता के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है। योजना बनाने और उसे लागू करने में उसकी अहम भूमिका होती है।
ओ.आर.सी. नई दिल्ली की ब्रह्माकुमारी विधात्री दीदी ने कहा कि स्व पर शासन करने वाला व्यक्ति ही अच्छा प्रशासक हो सकता है। कुछ लोग यह सोचते हैं कि अगर हम प्यार से बोलेंगे तो लोग हमारी बात नही मानेंगे परन्तु उनका यह सोच गलत है। अगर लोगों का भरोसा हम पर होगा तो जरूर वह हमारी बातों को मानेंगे।
मुम्बई के मोटिवेशनल स्पीकर ई.वी गिरीश ने कहा कि हम सदैव खुश रहें। किसी परिस्थिति में आपकी खुशी गायब न हो। बाहर की बातें हमें प्रभावित न करें।
ओ.आर.सी. नई दिल्ली की ब्रह्माकुमारी ख्याति बहन ने मेडिटेशन का अभ्यास कराया तथा कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी हुसैन दीदी ने किया। ब्रह्माकुमारी सुनिता दीदी ने सभी का स्वागत किया। नई दिल्ली की ब्रह्माकुमारी शिवांगी बहन ने गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आभार प्रदर्शन बीके यशपाल भाई ने किया। सम्मेलन में सचिव, उपसचिव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
news
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से मुलाकात Meeting with Governor of Shimla
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से शिमला पंथाघाटी सेवाकेंद्र की बी के सुनीता और पानीपत के भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनों ने मुलाकात की, ईश्वरीय सौगात दी। और साइंटिस्ट एवं इंजीनियरिंग विंग के प्रोग्राम में माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना जी को ईश्वरीय संदेश दिया और ज्ञान की रूह रिहान की और ईश्वरीय सौगात दी।
हिमाचल प्रदेश के हाई कोर्ट शिमला में लगभग 300 वकीलों को भ्राता भारत भूषण ने जॉय एट वर्क प्लेस, वर्क विदआउट वरी और हाउ टू लीड टेंसन फ्री लाइफ विषयों पर बताया तथा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अध्यक्ष पीयूष वर्मा को ईश्वरीय सौगात दी ।
1
1) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से शिमला पंथाघाटी सेवाकेंद्र से बी के सुनीता और पानीपत के भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनें सौगात देते हुए,
1) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से शिमला पंथाघाटी सेवाकेंद्र से बी के सुनीता और पानीपत के भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनें सौगात देते हुए,
2) हिमाचल प्रदेश मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना जी को ईश्वर यशोदा देते हुए बीके भारत भूषण सुनीता बहन तथा अन्य बहनें
3) 300 वकीलों को ईश्वरीय संदेश देते हुए बी के भारत भूषण भाई
4) पीयूष वर्मा वरिष्ठ अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन को ईश्वरीय सौगात देते बीके भारत भूषण भाई, सुनीता बहन तथा अन्य
news
Tying Rakhi to Hon. Governor & Chief Minister of HP
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल माननीय शिव प्रताप शुक्ल तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु को शिमला पंथाघाटी सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी रजनी, ब्रह्मा कुमारी सुनीता बी के ओम प्रकाश ,बी के रितु ने राखी बांधी तथा ईश्वरीय सन्देश दिया |
1) राज्यपाल माननीय शिव प्रताप शुक्ल
2 ) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु
news
Admin Wing BK Teachers’ Training at Shimla.
प्रशासक विंग की मीटिंग, ट्रेनिंग एवं सेमिनार
पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर हिल स्टेशन शिमला (हिमाचल प्रदेश)में राजयोगा एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाऊण्डेशन के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा दिनांक 5 से 7 मई 2024 तक तीन दिवसीय मीटिंग, ट्रेनिंग एवं सेमिनार का आयोजन किया गया।इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और थाईलैंड के सदस्यों ने भाग लिया।
पहले दिन बेहतर प्रशासन के लिए आध्यात्मिकता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ हिमाचल राज्य के मुख्य सचिव भ्राता प्रमोद सक्सेना जी ने किया। सेमीनार में अनेक सचिव, उप सचिव, विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।अगले दो दिन अर्थात छः और सात मई को विंग के मेम्बर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंथाघाटी स्थित सद् भावना भवन केंद्र पर रखा गया।
पहले दिन निम्नलिखित छः सेशन हुए –
1. प्रैक्टिकल प्रजेण्टेशन।(प्रो. ई.वी. गिरीश, मोटिवेशनल स्पीकर मुम्बई)
2. रिसपान्सिबिलीटी। (बीके ख्याति, फैकल्टी ओआरसी)
3. पावर आफ एक्टिव लिसनिंग। (बीके हुसैन, फैकल्टी ओआरसी)
4. स्पीरिचुअल टूल्स इन एडमिनिस्ट्रेशन। (बीके विधात्री, फैकल्टी ओआरसी)
5. इजी मेडिटेशन। (बीके इ.वी. गिरीश, मुम्बई)
6. कम्युनिकेशन स्कील। (बीके भारत भूषण, निदेशक पानीपत रिट्रीट सेंटर)
प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन विषय के अन्तर्गत बीके ई.वी. गिरीश ( मोटिवेशनल स्पीकर मुम्बई) ने वक्तव्य देने और प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए बहुत ही उपयोगी सुझाव दिए।उन्होने बतलाया कि वक्तव्य देने से पहले श्रोता समूह का विश्लेषण कर लेना चाहिए कि किस तरह के श्रोता हैं, उनकी अभिरूचि किन बातों में है? वह क्या चाहते हैं? आदि।हमारे वक्तव्य की शुरूआत लुभावनी होनी चाहिए। कोई कहानी, घटना या इन्टर एक्टिव सेशन से प्रारम्भ करें तो अच्छा होता है। बोलते वक्त आई कान्टेक्ट जरूरी है। कान्फिडेंस से बोलें।
अन्त में निष्कर्ष के रूप में समापन आध्यात्मिकता से जोड़कर राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिए प्रेरित करें
-
news8 years agoसुन्नी-शिमला- हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत को निमंत्रण
-
news5 years agoMaha Shivratri Celebration
-
news6 years agoSunni (Shimla) : Governor of H.P., B. Dattatreya Presides 2nd Anniversary of Sunni Centre as Chief Guest
-
news6 years agoशिमला : नशा एवं शराब के रोकथाम को लेकर विशेष कार्यक्रम
-
Shimla5 years agoTried Raksha-bandhan to Governor of Himachal & Minister Virender Kanvar
-
Shimla4 years agoशिमला (हि.प्र.) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर को ब्रह्माकुमारी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा
-
Shimla4 years agoShimla- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर”
-
Shimla2 years ago08th June : BK Shivani : Art of Stress Free Life (Shimla)
















