Connect with us

news

Admin Wing BK Teachers’ Training at Shimla.

Published

on

प्रशासक विंग की मीटिंग, ट्रेनिंग एवं सेमिनार
 
पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर हिल स्टेशन शिमला (हिमाचल प्रदेश)में राजयोगा एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाऊण्डेशन के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा दिनांक 5 से 7 मई 2024 तक तीन दिवसीय मीटिंग, ट्रेनिंग एवं सेमिनार का आयोजन किया गया।इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और थाईलैंड के सदस्यों ने भाग लिया।
 
पहले दिन बेहतर प्रशासन के लिए आध्यात्मिकता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ  हिमाचल राज्य के मुख्य सचिव भ्राता प्रमोद सक्सेना जी ने किया। सेमीनार में अनेक सचिव, उप सचिव, विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।अगले दो दिन अर्थात छः और सात मई को विंग के मेम्बर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंथाघाटी स्थित सद् भावना भवन केंद्र पर रखा गया।
 
पहले दिन निम्नलिखित छः सेशन हुए –
 1. प्रैक्टिकल प्रजेण्टेशन।(प्रो. ई.वी. गिरीश, मोटिवेशनल स्पीकर मुम्बई)
2. रिसपान्सिबिलीटी। (बीके ख्याति, फैकल्टी ओआरसी)
3. पावर आफ एक्टिव लिसनिंग। (बीके हुसैन, फैकल्टी ओआरसी)
4. स्पीरिचुअल टूल्स इन एडमिनिस्ट्रेशन। (बीके विधात्री, फैकल्टी ओआरसी)
5. इजी मेडिटेशन। (बीके इ.वी. गिरीश, मुम्बई)
6. कम्युनिकेशन स्कील। (बीके भारत भूषण, निदेशक पानीपत रिट्रीट सेंटर) 
 
प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन विषय के अन्तर्गत बीके ई.वी. गिरीश ( मोटिवेशनल स्पीकर मुम्बई) ने वक्तव्य देने और प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए बहुत ही उपयोगी सुझाव दिए।उन्होने बतलाया कि वक्तव्य देने से पहले श्रोता समूह का विश्लेषण कर लेना चाहिए कि किस तरह के श्रोता हैं, उनकी अभिरूचि किन बातों में है? वह क्या चाहते हैं? आदि।हमारे वक्तव्य की शुरूआत लुभावनी होनी चाहिए। कोई कहानी, घटना या इन्टर एक्टिव सेशन से प्रारम्भ करें तो अच्छा होता है। बोलते वक्त आई कान्टेक्ट जरूरी है। कान्फिडेंस से बोलें।
अन्त में निष्कर्ष के रूप में समापन आध्यात्मिकता से जोड़कर राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिए प्रेरित करें

news

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से मुलाकात Meeting with Governor of Shimla

Published

on

By

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी  से शिमला पंथाघाटी सेवाकेंद्र की बी के सुनीता और पानीपत के भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनों ने मुलाकात की, ईश्वरीय सौगात दी। और साइंटिस्ट एवं इंजीनियरिंग विंग के प्रोग्राम में माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना जी को ईश्वरीय संदेश दिया और ज्ञान की रूह रिहान की और ईश्वरीय  सौगात दी।
 हिमाचल प्रदेश के हाई कोर्ट शिमला में लगभग 300 वकीलों को भ्राता भारत भूषण ने जॉय एट वर्क प्लेस, वर्क विदआउट वरी और हाउ टू लीड टेंसन फ्री लाइफ विषयों पर बताया तथा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अध्यक्ष पीयूष वर्मा  को ईश्वरीय सौगात दी  ।
1
1) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से शिमला पंथाघाटी सेवाकेंद्र से बी के सुनीता और पानीपत के भ्राता भारत भूषण और अन्य बहनें सौगात देते हुए,
2) हिमाचल प्रदेश मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना जी को ईश्वर यशोदा देते हुए बीके भारत भूषण सुनीता बहन तथा अन्य बहनें
 3) 300 वकीलों को ईश्वरीय संदेश देते हुए बी के भारत भूषण भाई
4) पीयूष वर्मा वरिष्ठ अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन को ईश्वरीय सौगात देते बीके भारत भूषण भाई, सुनीता बहन तथा अन्य
Continue Reading

news

Tying Rakhi to Hon. Governor & Chief Minister of HP

Published

on

By

रक्षा बंधन के पावन पर्व पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल माननीय शिव प्रताप शुक्ल तथा  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु को शिमला पंथाघाटी सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी रजनी, ब्रह्मा कुमारी सुनीता बी के ओम प्रकाश ,बी के रितु ने राखी बांधी तथा ईश्वरीय सन्देश दिया  |
1)  राज्यपाल माननीय शिव प्रताप शुक्ल
2 ) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु
Continue Reading

news

Meeting with Honorable President of India, Smt. Draupadi Murmu

Published

on

By

प्रशासक सेवा प्रभाग के मुख्य भाई बहनों का एक छोटा दल ने  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का शिमला भ्रमण पर राष्ट्रपति भवन शिमला मैं स्वागत एवं सम्मान किया। बी.के शील दीदी ने गुलदस्ता देकर एवं बी.के मधु दीदी ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। शिमला सिटी सेंटर की संचालिका बी. के सुनीता ने ईश्वरीय सौगात भेंट की और बी.के विधात्री बहन ने सभी भाई बहनों का परिचय दिया।
माउंट आबू से पधारे  प्रशासक  सेवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बी के हरीश भाई ने प्रदेश में चल रही सेवाओं को संक्षेप रूप में अवगत कराया। यह जानकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी बहुत ही हर्षित हुई । मुलाकात के दौरान बीके भारत भूषण भाई, पानीपत, बी के हुसैन बहन , बी के ख्याति बहन, बी के ओम प्रकाश भाई, बी के यशपाल चौहान, कैप्टन शिव कुमार गोयल सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
Continue Reading

Brahma Kumaris shimla