Connect with us

Shimla

Sunni (Shimla) – सुन्नी सेवाकेन्द्र के प्रथम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यमंत्री भ्राता वीरेन्द्र कंवर रहे मुख्य अतिथि

Published

on


सेवाकेन्द्र के प्रथम वार्षिक आध्यात्मिक उत्सव कार्यक्रम- सुन्नी सेवाकेन्द्र (सेवा-समाचार)

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सुन्नी सेवाकेन्द्र द्वारा ओमशान्ति भवन, सुन्नी में प्रथम वार्षिक आध्यात्मिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश, भ्राता वीरेन्द्र कंवर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यमंत्री भ्राता वीरेन्द्र कंवर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अपने सम्बोधन में उन्होंने संस्था को आध्यात्मिक उत्सव के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने संस्था द्वारा समाज सुधार के लिए किये जा रहे कार्यों, युवा को नशे से बचाना, अंधविश्वास के विरूद्ध जागरूकता, तनावमुक्त समाज की बाहर-भीतर से स्वच्छता आदि कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही संस्था द्वारा किसानों को अध्यात्म से जोड़कर कृषि कार्यों को सम्पादित करना तथा पारम्परिक शाश्वत यौगिक खेती अपना कर पौष्टिक अन्न का उत्पादन करने, जिससे आने वाली पीढ़ी को रासायनिक खादों से होने वाले कुप्रभावों से बचाया जा सके, जैसे कार्यक्रमों की सराहना की।

संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू से बी.के. प्रकाश, वरिष्ठ राजयोगी कार्यक्रम शामिल रहे। कार्यक्रम में पूर्व साँसद भ्राता सुरेश चन्देल, विधायक हीरालाल, भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. प्रमोद शर्मा, बहन बीना ठाकुर, तहसीलदार राजेश वर्मा, बहन शकुन्तला, भाई रेवादास, जालंधर, हमीरपुर, शिमला, बिलासपुर, मण्डी, सुन्नी क्षेत्र के 53 गाँवों के लगभग 800 भाई-बहन उपस्थित हुए।

संस्था सुन्नी क्षेत्र के 53 गाँवों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार संस्था के समाज सुधार कार्यक्रमों में संस्था के साथ खड़ी है। हिमाचल सरकार मिशन से जुड़े गाँवों में लिंक रोड बनाने, पीने के पानी की व्यवस्था करने, चैक डैम बनाने, भारत निर्माण सेवाकेन्द्र, आदर्श गाँव निर्माण आदि कार्यक्रमों से जोड़कर सहायता करेगी।

कार्यक्रम के अन्त में संस्था द्वारा अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् सभी भाई-बहनों को ब्रह्मा-भोजन भी स्वीकार कराया गया।

Shimla

08th June : BK Shivani : Art of Stress Free Life (Shimla)

Published

on

By

Event Date: 8th June 2023
Venue: Ridge Medan Shimla HP
Timing: 3pm to 5pm,No entry fee.
Continue Reading

news

Meeting with the Hon’ble President of India ​Smt Droupadi Murmu

Published

on

By

BK Rajni, Incharge, Brahma Kumaris Center Shimla, Sister BK Sunita, Incharge, Brahma Kumaris Center Shimla City meeting with Smt Droupadi Murmu, Hon’ble President of India at Rastrapati Bhawan, Himachal Pradesh Shimla. Also present are BK Bharat Bhushan, BK Om Prakash, BK Shyam Lal,  and Bk Hridya Ram.

Continue Reading

news

Shimla – शिमला( हि.प्र.)- भ्राता राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर, राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को राजभवन में ईश्वरीय राखी बांधी

Published

on

By

शिमला( हि.प्र.)    भ्राता राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को राजभवन में शिमला में  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से बीके बहनों ने उनकी कलाई पर ईश्वरीय राखी बांधी | इस अवसर पर बीके रजनी बहन, बी के सुनीता बहन ने उन्हीं से कुछ शुभ संकल्प भी कराये और साथ-साथ  साइंटिस्ट एवं इंजीनियरिंग विंग के राष्ट्रीय सेमिनार के लिये माउंट आबू का निमंत्रण भी दिया राज्यपाल महोदय ने भविष्य के सेमिनार में जाने की अपनी इच्छा जाहिर की। |  राज्यपाल महोदय को ग्राम विकास प्रभाग के योगिक खेती के बारे मेडिकल विंग की सेवाओं से तथा जेल आदि में की जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया |

 

Shimla – शिमला( हि.प्र.)- भ्राता राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर, राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को राजभवन में ईश्वरीय राखी बांधी

Continue Reading

Brahma Kumaris shimla